दुकान का कैश बाक्स चोरी, लगभग पचास हजार रूपये थे उसमें

बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के केवरा चट्टी पर गुरूवार को अपरान्ह चोरों ने खाद बीज की दुकान से कैश बाक्स चुरा लिया. कैश बाक्स में लगभग पचास हजार रूपये बताये जा रहे हैं.

पूरा गांव के वीरू सिंह की चट्टी पर बीज व खाद की दुकान है. दोपहर दो बजे के करीब दुकान पर ही रहने वाले एक लड़के को बिठाकर वीरू सिंह घर पर खाना खाने चले गये. खाना खाकर लौट कर आये तो ताला बन्द लकड़ी का कैश बाक्स गायब था. दुकान पर रहने वाले लड़के व बगल में दुकानदारों से पूछताछ के बाद भी कैश बाक्स का पता नहीं चल सका. वीरू सिंह की सूचना पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन किया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

The post दुकान का कैश बाक्स चोरी, लगभग पचास हजार रूपये थे उसमें appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2mvnM8Y
via IFTTT