लखनऊ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के पदाधिकारियों द्वारा संघ के मंच का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार करने, अनुचित कार्य के लिए विभाग के लिए अन्य कर्मचारियों/अधिकारियों में प्रताड़ित करने एवं इनके मनोनुकुल कार्य न करने पर उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप धरना प्रदर्शन/हड़ताल की धमकी इत्यादि के द्वारा उन पर दबाव बनाये जाने बनाये जाने के विरूध , लोक निर्माण विभाग डिग्री धारक अवर अभियन्ता संघ की ओर से पीड़ित अभियन्ताओं ने हजरतगंज स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया।
बीजेपी के खिलाफ वोट न बंटे, इसलिए कांग्रेस ने उठाया ये बड़ा कदम….
मुन्ना बजरंगी की हत्या पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
डिग्री धारक अवर अभियन्ता संघ ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री/लोक निर्माण विभाग को दिये गये ज्ञापन में मांग किया कि डिप्लोमा संघ की मनमानी कार्य प्रणाली से डिग्री धारक अवर अभियन्ताओं के उत्पीड़न पर रोक लगायी जाय। इंजीनियर के0एस0 गौतम, नन्दलाल यादव, अजीत प्रकाश वर्मा, अनिल सिंह,सामाजिक न्याय मंच के संरक्षक चौ.लौटनराम निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों डिग्री धारक अवर अभियन्ताओं ने जी0पी0ओ0 पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करने के बाद जुलूस निकाल कर लोक निर्माण विभाग मुख्य भवन को कूच किये। मुख्य भवन पर डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अवर अभियन्ता धरना दे रहें है।
राम और सीता पर टिप्पणी करने वाले अभिनेता को दे दिया गया शहर निकाला
शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान….
इंजीनियर के0एस0 गौतम ने बताया कि सरकार की भ्रष्टाचार रोधी जवाब देह एवं त्वरित कार्य प्रणाली को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा विफल किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि माननीय उच्चतम न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न आदेशों एवं नियमावली के प्रकाश में 105 रिक्तियों पर प्रोन्नति हेतु शासन/कार्मिक विभाग/न्याय विभाग से पात्र डिग्री धारियों के पक्ष में जो न्यायोचित अभिमत दिया गया है उसके अनुसार डिग्री धारी इंजीनियर्स पदोन्नति किया जाय।
मोदी सरकार के मंत्री के खिलाफ 42 पूर्व IAS अफसरों ने उठाया ये बड़ा कदम…..
यूपी में पुलिस अधिकारियों के हुए बंपर तबादले,देखें पूरी लिस्ट…..
इं0 अशोक कुमार साहनी ने बताया कि राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति हेतु विभाग में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा अराजकता फैलाकर विभाग के कार्मिकों को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि हड़ताल व धरना प्रदर्शन के द्वारा सरकार को झुका कर कोई भी अनैतिक कार्य कराया जा सकता है।
भाजपा के खिसकते जनाधार के चलते, कई नेताओं ने थामा सपा का दामन, देखिये पूरी सूची
अखिलेश यादव के निर्देश पर, समाजवादी पार्टी के कई नेताओं पर गिरी गाज
इं0 एच0सी0 राय ने बताया कि मन चाही ट्रान्सफर/पोस्टिंग के लिए संघ के लिए सदस्यों से मनमानी वसूली कर उनको फर्जी पदाधिकारी दिखाकर/मनोनीत पदाधिकारी बनाकर/फर्जी मेडिकल बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसमें आड़े आने वाले विभाग के ईमानदार व निर्भिक अधिकारियों के साथ बदसलूकी एवं झूठे आरोपों से उनको हतोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार व मंत्री लोक निर्माण विभाग से न्यायालय के निर्देशानुसार डिग्री धारी अवर अभियन्ताओं की पदोन्नति किये जाने की मांग किया है।
मायावती के निर्देश पर बसपा के पूर्व सांसद की हुई घर वापसी
फिर खुली पीएम मोदी के नये उदघाटन की पोल….
प्रदर्शन में इं0 अनिल सिंह, इं0 स्वामी नाथ पुरी, इं0 अजीत प्रकाश वर्मा, इं0 अश्वनी कुमार, इं0 राकेश कुमार तिवारी, इं0 कमलेश सिंह, इं0 अजय कुमार वर्मा, इं0 अजय कुमार शुक्ला, करूणेश अरोड़ा, इं0 प्रवीन श्रीवास्तव, इं0 दिलीप गुप्ता, इं0 नन्दलाल यादव, इं0 वेद प्रकाश, इं0 सुनील उपाध्याय, इं0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, इं0 मनोज चन्चल, इं0 आर0के0 गुप्ता, इं0 अजय कुमार सिंह, इं0 एस0के0 सिंह, इं0 बृजेश कुमार सहित सैकड़ों डिग्री धारक अवर अभियन्ता धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला,अब आप तक पहुंचेगी कोर्ट की कार्यवाही, जानिए कैसे…..
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद गंभीर, ICU में भर्ती
बसपा में बड़ा फेरबदल, मायावती ने किया राष्ट्रीय स्तर पर परिर्वतन
संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मायावती ने जारी किए ये निर्देश…..
यूपी में थाने के बाद जेल में हुई हत्या,मुन्ना बजरंगी मारा गया….
आर-पार के मूड मे हार्दिक पटेल, कहा- अबकी बार जान जायेगी या आरक्षण मिलेगा
समाजवादी पार्टी मे संगठन दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू, कई प्रकोष्ठों की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
देश के आर्थिक विकास के लिये शिवपाल यादव ने बताया इस कार्य को आवश्यक
यूपी बीजेपी – आधे से अधिक सांसदो के कट सकतें हैं टिकट, दलित- पि
The post डिप्लोमा इंजीनियर संघ की कार्य प्रणाली से पीड़ित, डिग्री धारक अवर अभियन्ताओं का प्रदर्शन appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2L7qdsK
Social Plugin