7,000 रुपये बजट वालों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन


मार्केट में 7,000 रुपये से कम में कई ऐसे मोबाइल फोन हैं जिनपर गौर किया जा सकता है। कुछ साल पहले की बात ही है जब 7,000 रुपये में एक अच्छा फोन खरीदने से मुश्किल कोई दूसरा काम नहीं था। हालांकि, जैसे-जैसे सक्षम एंड्रॉयड स्मार्टफोन सस्ते होते गए, मार्केट की स्थिति बदलती गई।

घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

Xiaomi Redmi 5A
Xiaomi का यह सबसे सस्ता फोन, फीचर फोन से स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए बेस्ट विकल्प है। कैमरे की क्वालिटी बेहद ही औसत है, लेकिन फोन इस कमी को अपनी शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी लाइफ और औसत से बेहतर बिल्ड क्वालिटी से दूर कर देता है। इन वजहों से ही हमने इस फोन को 7,000 रुपये में मिलने वाले बेस्ट फोन की सूची का हिस्सा बनाया है।Redmi 5A  के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं- 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,999 रुपये में मिल जाएगा।


10.or D
टेनॉर डी (रिव्यू) हर लिहाज से पैसा वसूल हैंडसेट है। अगर आप 7,000 रुपये से कम कीमत में शाओमी रेडमी 5ए के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आप इस फोन पर भरोसा कर सकते हैं। जहां इस लिस्ट के बाकी फोन कस्टमाइज़्ड स्किन के साथ आते हैं, इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का स्टॉक बिल्ड है। इसकी बैटरी लाइफ भी बेहद ही दमदार है। फिंगरप्रिंट सेंसर तेज़ और सटीक है।
10.or D में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है. इस फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिेएंट 4,999 रुपये में मिलता है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है।

पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

InFocus Vision 3
कम दाम में 18:9 डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए इनफोकस विज़न 3 एक बेहतरीन विकल्प है। स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी तारीफ योग्य है। इसमें 5.7 इंच का वाइब्रेंट एचडी+ डिस्प्ले है और बैटरी लाइफ में भी दम है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित स्माइल यूएक्स कस्टम स्किन पर चलता है। यह अमेज़न इंडिया पर 6,999 रुपये में उपलब्ध है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uOzrDc
via IFTTT