491 रुपए में पाएं 20 जीबी डेटा हर रोज


BSNL अपने ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान लेकर  आया है, जिसमें ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 491 रुपए का प्रीपेड प्लान में हर रोज 20 जीबी डेटा 20 Mbps पर इंटरनेट स्पीड मिलेगी। डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps स्पीड मिलेगी। कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है।

घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

इस प्लान को पाने के लिए ग्राहक बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर नए कनेक्शन की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में 777 रुपए और 1277 रुपए के पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे। बीएसएनएल ने इस प्लान को जियो को काउंटर करते हुए पेश किया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, जियो 1000 रुपए महीने से भी कम में अपने यूजर्स को फ्री कॉल्स, ब्रॉडबैंड डेटा और मीडिया जैसे JioTV की सुविधा देगी।

पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2LtZKpu
via IFTTT