15,000 रुपये से कम में मिलने वाला बेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है? इस सवाल का जवाब दे पाना बेहद ही मुश्किल है। देखा जाए तो 15,000 रुपये वाला प्राइस सेगमेंट भारत में सबसे लोकप्रिय है और इस सेगमेंट में कंपनियों के बीच भी जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। 15,000 रुपये तक के फोन खरीदना का यह बिल्कुल सही वक्त है।
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आने वाला एक और स्मार्टफोन है। मेटल डिज़ाइन वाले इस फोन में पिछले हिस्से पर बेहद ही सक्षम दो रियर कैमरे हैं। यह फेस अनलॉक फीचर से लैस है और इसमें बेहद ही क्रिस्प व वाइब्रेंट 5.99 इंच का डिस्प्ले है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और बैटरी 4000 एमएएच की है। 14,999 रुपये में आपको इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट मिल जाएगा। वैसे, इसका एक 6 जीबी रैम वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
Asus ZenFone Max Pro M1
ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1, असूस ब्रांड का सबसे दमदार बजट स्मार्टफोन है। आम इस्तेमाल में बैटरी काफी निराश करती है, खासकर इसमें दी गई बड़ी बैटरी को देखते हुए। ZenFone Max Pro M1 के तीन वेरिएंट हैं। ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Xiaomi Redmi Note 5
Redmi Note 5 Pro का छोटा भाई Redmi Note 5 उन यूज़र के लिए है जिनका बजट थोड़ा कम है। पतले बेज़ल वाला डिज़ाइन, दमदार बैटरी लाइफ, क्रिस्प और विविड डिस्प्ले, ठीक-ठाक कैमरे और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के कारण Redmi Note 5 हर लिहाज से फायदे का सौदा है। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम वेरिएंट 11,999 रुपये में बिकता है।
Moto G5S Plus
Moto G5S Plus आज भी एक अच्छा विकल्प है। यह मोटो जी6 से ज़्यादा पावरफुल तो है ही, साथ में यह ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे आप 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Xiaomi Mi A1
करीब साल भर पुराना होने के बावजूद यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट में अपनी बढ़त बनाए हुए है। Xiaomi Mi A1 अपनी क्लास के बेस्ट डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह प्रीमियम मेटल डिजाइन और बेहद ही सक्षम प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसका एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम वाला है जो 13,999 रुपये में मिलता है।
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JBn2YW
via IFTTT

Social Plugin