
Xiaomi Redmi S2 एक नया मोबाइल जो की सभी के लिए पहली बना हुआ था कीमत को लेकर क्योंकि किसी का ये मानना था की ये मोबाइल काफी महंगा होगा या फीचर में पहले के मोबाइल से कम होगा पर दोस्तों ऐसा नहीं है क्योंकि Redmi S2 स्मार्टफोन Xiaomi की लोकप्रिय रेडमी रेंज में सस्ता हैंडसेट होने जा रहा है। और आपको बताना चाहेंगे की Redmi S2 चीन में 10 मई को लॉन्च होगा।
हाल ही में एक ऑफिसियल साईट पर इस मोबाइल की जानकारी देखी गई है जिसमे ये मोबाइल iPhone जैसे एंटीना लाइन टॉप पर देखे गए हैं। साथ ही आज के ट्रेंड को देखते हुए हैंडसेट में iPhone X जैसे वर्टिकल रियर कैमरे देखे गए हैं। इससे पहले की जानकारी में इस मोबाइल की कीमत में कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था पर वह अब लीक हो चुकी है।
जैसा कि हमने बताया, फोन में एंटीना लाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखा है। साथ ही हैंडसेट गोल्ड रंग वेरिएंट में सामने आया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, जो एआई क्षमताओं से लैस होगा। सेकेंड्री सेंसर 5 मेगापिक्सल हो सकता है। जिसकी कीमत करीब 10,600 रुपये तक की होगी पर अभी तक यह पता नहीं चला है की यह कीमत कितने रैम+स्टोरेज वेरिएंट के लिए तय की गई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2FTHF0p
via IFTTT
Social Plugin