JIO सबसे बड़ा धमाका करने के लिए हुआ तैयार


मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में सबसे बड़ा धमाका करने जा रही है। जियो अब अपने कदम ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तरफ बढ़ाने जा रही है। कंपनी देश के कुछ चुनिंदा शहरो में जियोफाइबर सर्विस शुरू कर रही है। जिसमे कम्पनी ने अपने ग्राहकों को 1.1TB (टेराबाइट) डेटा के साथ हाई-स्पीड फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। इसमें डेटा की स्पीड 100mbps है। हालांकि कंपनी इस सर्विस की कमर्शियल ओपनिंग साल की दूसरी छमाही में करेगी।

कंपनी इस सर्विस को घरेलू और कारोबारी दोनों तरह के ग्राहकों के लिये पेश करेगी, साथ ही ग्राहकों को बिना केबल के घर के हर कोने में WiFi कवरेज पहुंचाने के लिए जियो "एक्सटेंड" का विकल्प मिलेगा। जियोफाइबर कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को 4500 रूपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो रिफंडेबल और ब्याज मुक्त होंगे। शुरू में FTTH प्लान में 100mbps स्पीड के साथ 100 जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा के समाप्त होने के बाद ग्राहक एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40 जीबी डेटा का रिचार्ज करवा सकेंगे। जियो ग्राहकों के लिए एक राउटर इनस्टॉल करेगी जिसे सेट-टॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IbLikz
via IFTTT