Jio का ये फोन मिल रहा है मात्र 363 रुपये में


Jio ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपने कई स्मार्टफोन की कीमतों में कमी की है और इसी श्रेणी में उसने अपने Jio LYF C459 को काफी सस्ता कर दिया है जिसे अब आप मात्र 3,670 रुपये में खरीद सकते हैं।

गौरलतब हो कि पहले आपको Jio LYF C459 को खरीदने के लिए 5,500 रुपये खर्च करने होते थे लेकिन अमेज़ॉन पर मिल रहे डिस्काउंट के तहत अब आप इसे मात्र 3,670 रुपये में अपना बना सकते हैं।

अमेजॉन, Jio LYF C459 पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। यानी अगर आप अपने पुराने फोन के बदले इस नए फोन को खरीदते हैं तो आपको 3302 रुपये तक की छूट प्रदान की जाएगी और आप इस फोन को मात्र 363 रुपये में अपना बना सकेंगे।
फीचर की बात करें तो 4.5 इंच की QVGA स्क्रीन पर आधारित इस फोन में आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा प्राप्त होती है साथ ही आप इसमें दिए गए 8 मेगापिक्सल के बैक और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का प्रयोग कर एक बेहतरीन फोटोग्राफी का आनन्द ले सकते हैं।Jio LYF C459 में आपको 2000 एमएएच की बैटरी प्रयोग में देखने को मिलती है जो आपको एक बेहतरीन बैकअप देने के लिए काफी है।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JkvMqo
via IFTTT