IPL 2018: CSK vs RR: टीम की हार पर भड़के महेंद्र सिंह धोनी, गेंदबाजों पर जमकर निकाली भड़ास

IPL 2018: मैच के बाद धोनी ने कहा, "मुझे लगता है ये बॉलिंग है। हमें एक निश्चित लेंथ पर बॉलिंग करनी चाहिए थी, और गेंदबाजों को निर्देश भी दिया गया था उन्हें कहां बॉलिंग करनी है, कैसे बॉलिंग करनी है, लेंथ के पीछे शॉट लगाना मुश्किल था। हमारे गेंदबाजों ने फुललेंथ डिलीवरी ज्यादा की, जिससे राजस्थान के बल्लेबाजों को 4-5 चौका लगाने का मौका मिल गया।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2IA4GLq