सिकन्दरपुर(बलिया)। बलिया मार्ग पर मासूमपुर चट्टी के समीप डीएलएड की ट्रेनिंग के लिए जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से जा रही एक पिकअप ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय थाना क्षेत्र के बालूपुर मार्ग निवासी राकेश शर्मा (28) अपनी पत्नी संजू शर्मा (26) को बाइक द्वारा डीएलएड की ट्रेनिंग के लिए ले जा रहा था. वह जैसे से ही मासूमपुर चट्टी के समीप पहुंचा कि पीछे से तेज गति से जा रहे पिकअप ने उसे धक्का मार दिया. जिससे दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. धक्का मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. मौके पर जुटे राहगीरों नें एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा. ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
The post बाइक से जा रहे दम्पति को पिकप ने पीछे से ठोंका, दोनों घायल, गम्भीर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2IQEDQ8
via IFTTT
Social Plugin