ये हैं तीन सबसे ज्यादा बिकने वाले दमदार फोन


honor 9 lite हॉनर कंपनी के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है की इसमें आगे और पीछे दोनों और 13MP + 2MP डुअल कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से DSLR जैसी फोटोग्राफी की जा सकती है. इसमें 5.65 इंच का 18:9 वाला FHD+ डिस्प्ले है. 3000 mAh की बैटरी है. इसके 3GB रैम और 32GB रोम वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रूपये है.


Infinix hot s3 यह फोन सस्ते बजट का दमदार सेल्फी फोन हैं इसमें सामने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है. पीछे 13MP का कैमरा है. यह फोन फेस अनलॉक जैसे फीचर से लेस है. इसमें 5.65 इंच का 18:9 वाला HD+++ डिस्प्ले दिया गया है. 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है.इस फोन के 3GB रैम और 32GB रोम वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रूपये है.

redmi note 5 pro शाओमी का यह फोन फोन भारत का सबसे लोकप्रिय फोन बन चूका है. इसमें सामने 20MP का सेल्फी कैमरा और पीछे 12MP + 5MP का डुअल कैमरा सेटअप है जो पोर्ट्रेट मोड में DSLR जैसी फोटो खींच सकता है. इसमें 5.99 इंच का 18:9 रेश्यो वाला FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है. इसके 4GB रैम और 64GB रोम वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रूपये है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2LITZVn
via IFTTT