जस्टिस केएम जोसेफ का सुप्रीम कोर्ट जज बनना तय! कोलेजियम में बनी आम सहमति, केंद्र की आपत्तियां दरकिनार

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की महत्वपूर्ण बैठक हुई। कोलेजियम के अन्य सदस्य जस्टिस जे. चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी. लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने भी बैठक में शिरकत की। कोलेजियम में जस्टिस केएम. जोसेफ के नाम को दोबारा केंद्र के पास भेजने पर सैद्धांतिक तौर पर आम सहमति बन गई है।

from Jansattaराष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2IgHOgJ
via