नयी दिल्ली , एयरसेल मैक्सिस मामले में गिरफ्तारी से थोड़े वक्त के लिये राहत पाने के कुछ ही घंटे बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत के लिये दिल्ली उच्च न्यायालय का आज दरवाजा खटखटाया।
चिदंबरम की तरफ से अधिवक्ता पी के दूबे ने याचिका दायर की है। मामले का, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया। पीठ ने मामले को आज ही सूचीबद्ध करने की अनुमति दे दी। वकील ने बताया कि मामला बाद में न्यायमूर्ति एस पी गर्ग के समक्ष आया। उन्होंने इस पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।
इससे पहले दिन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एयरसेल मैक्सिस धन शोधन मामले में विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी के पास अग्रिम जमानत याचिका दायर की। सैनी ने उन्हें एजेंसी की ओर से जारी सम्मन के अनुसार पांच जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करके पांच जून तक उससे जवाब मांगा। साथ ही उसे निर्देश दिया कि वह तब तक मामले में चिदंबरम के खिलाफ कोई भी दबाव बनाने वाली कार्रवाई नहीं करे।
The post पी चिदंबरम अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2xrXiNK
Social Plugin