कश्मीर में पत्थरबाजी के दौरान चेन्नई के 22 वर्षीय युवा की मौत के बाद परिवार सदमे से उबर नहीं पा रहा है। सोमवार (7 मई) को घाटी के बाहरी इलाके में हुए पत्थरबाजों के हिंसक प्रदर्शन में आर तिरुमनी इसका निशाना बन गए थे। घायल तिरुमनी को फौरन अस्तपताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान बचा नहीं सके।
from JansattaJansatta https://ift.tt/2FXkvGN
Social Plugin