कश्‍मीर में पकड़े गए लश्‍कर आतंकी ने अदा किया भारतीय सेना का शुक्रिया

सुरक्षाबलों ने ऐजाज को दो अन्य आतंकियों के साथ बारामुला से गिरफ्तार किया था। बुधवार को श्रीनगर में इन आतंकियों को मीडिया के सामने पेश किया था। ऐजान ने उसी दौरान माना था, "मैं भारतीय सेना की वजह से जिंदा बचा हूं। एनकाउंट के बीच भारतीय सेना ने फायरिंग रोक दी थी।"

from JansattaJansatta https://ift.tt/2wDrkxR