सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार

मोतिहारी, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोडासहन थाना क्षेत्र में एक ​किशोरी  के साथ गत 22 मई को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आज तीन युवकों को धर दबोचा।

सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने आज बताया कि उक्त मामले में कल पुलिस ने रोहित नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसकी निशानदेही पर आज घोडासहन थाना अंतर्गत बसवरिया गांव के दो युवक मणिरंजन एवं मुन्ना को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन युवकों पर गत 22 मई की रात को लड़की के घर में जबरन प्रवेश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। उस रात वह घर में अकेली थी।

The post सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार appeared first on News85.in.



from News85.in https://ift.tt/2shCIdY