रसड़ा(बलिया)। विकास खण्ड के मुंडेरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से सुविधा शुल्क लिये जाने के आरोप पर गुरूवार को प्रधान प्रतिनिधि समेत चार लोगों पर पुलिस ने विभिन्न घाराओ में मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में पुलिस जांच व आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है.
इस कार्यवाही से प्रधानों एवं वसूली करने वालो में हड़कम्प मच गया है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से आवास के नाम धन लिये जाने की शिकायत किया था. जिस पर त्रिस्तरीय टीम द्वारा जांच की गयी थी. जांच में ग्रामीणों का आरोप सही पाया गया था. जांच में प्रधान समेत कई लोग दोषी पाये गये थे. कार्यवाही न होते देख मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ ने पुनः शिकायत किया. जिस पर जिलाधिकारी ने दोषियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव, अश्विनी उर्फ मन्नू पाल, विकेश उर्फ राजू सिंह, सुधीर सिंह पर मुकदमा पंजीकृत किया है. शिकायतकर्ता प्रेमचन्द सहित अन्य लाभार्थियो ने आरोप लगाया है कि इन लोगो द्वारा प्रथम क़िस्त एवं द्वितीय क़िस्त दिलाने के नाम पर बीस-बीस हजार रूपए की वसूली की गयी है. इस कार्यवाही से गंवई राजनीति गरमा गयी है.
The post मुडेरा गांव में आवास योजना में रिश्वत की शिकायत, प्रधान प्रतिनिधि सहित चार पर मुकदमा दर्ज appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2IwLjiU
via IFTTT
Social Plugin