पवन परूथी/चेतन रजक, उज्जैन (मप्र), NIT; जीवाजी गंज पुलिस ने बलात्कारियों का जुलूस निकाला। विगत दिवस दानी गेट क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर बदमाशों ने उसके साथ कुकर्म किया था, मामले में जीवाजी गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उसका सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में खौफ पैदा हो गया है।
विदित रहे कि पिछले कुछ समय से शहर में बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। पुलिस कप्तान ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर ऑपरेशन पवित्र चलाया जिसके अंतर्गत बदमाशों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। पुलिस के कार्य प्रणाली जहां प्रशंसनीय है वहीं पुलिस कप्तान की पहल भी सराहनीय है।
from New India Times https://ift.tt/2kBjZ9a
Social Plugin