
हड़ताल के कारण पूरे शहर में जमा हो गये कूड़े के ढेरों को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री ने कल देर रात सफाई कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उनकी दो प्रमुख मांगें मानते हुए समस्या का समाधान निकाला। इन प्रमुख मांगों में राज्य में सभी स्वच्छता समितियों के दैनिक वेतन को बढ़ाकर 275 रू करना और हड़ताल के कारण बाहर किये गये सफाई कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखना शामिल है।
पिछले बुधवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्यपाल डा के के पाल को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान शहर में फैले कूडे़ की ओर आकर्षित किया था तथा समस्या को सुलझाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया था।
The post सफाई कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री ने किया स्वीकार, हड़ताल हुई खत्म appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2k58eaG
Social Plugin