कर्नाटक चुनाव: आइसक्रीम खाने पहुंचे राहुल गांधी, जुट गई भीड़

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी अब तक कई बार अलग-अलग अंदाज में नजर आ चुके हैं। आपको याद दिला दें कि पिछले ही महीने राहुल गांधी बेंगलुरु में सड़क किनारे कुल्फी खाते नजर आए थे। इसके अलावा राहुल गांधी सुरक्षा घेरा तोड़कर मेट्रो की सवारी करते भी नजर आए थे।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2I7jH7O