आईआईएम कलकत्ता ने जीते अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

कोलकाता ,  आईआईएम कलकत्ता केस रिसर्च सेंटर द्वारा प्रकाशित दो केस स्टडीज ने यूरोपियन फाउंडेशन ऑफ मैनेजमेंट डेवलेपमेंट केस स्पर्धा के 2017 संस्करण में पुरस्कार जीते हैं।

आईआईएम ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा कि पुरस्कारों की घोषणा इस महीने की शुरूआत में की गई।  आईआईएम कलकत्ता के प्रभारी निदेशक प्रो . बी एन श्रीवास्तव ने कहा , ‘‘ मैं खुश हूं कि उनके प्रयासों को एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने पहचाना जिससे सहकर्मियों को हमारी दूरदृष्टि को साकार करने के प्रयास को दोगुना करने का बढ़ावा मिलेगा। ’’

The post आईआईएम कलकत्ता ने जीते अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार appeared first on News85.in.



from News85.in https://ift.tt/2kbGu4l