कश्‍मीर छुट्टियां मनाने गए जिला जज की कार पर फेंके पत्‍थर, बयां की आपबीती

जज भारती बीएस ने कश्मीर में अपनी कार पर पत्थरबाजी की घटना की पूरी दास्तान बताते हुए कहा कि बीते 7 मई को नरबल और 8 मई को गुलमर्ग में उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। जज भारती बीएस ने बतलाया कि वो छुट्टियां मनाने जम्मू-कश्मीर गए हुए थे तभी पत्थरबाजों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2rx78rB