कर्नाटक चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने लगाई 50 बड़े नेताओं की ड्यूटी, राहुल ने भी किए जवाबी हमले

कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन की रणभेरी बजने के साथ ही सियासी पार्टियों के योद्धाओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार (10 मई) को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है। बीजेपी ने अपने 50 नेताओं को ड्यूटी पर लगाया है। इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2KR7pyk