तेजप्रताप की शादी में शामिल होंगे लालू, अदालत ने मंजूर किया 5 दिनों का पेरोल

लालू प्रसाद ने सोमवार (7 मई) को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अदालत में पेरोल की अर्जी लगाई थी। पेरोल की अर्जी मंजूर हो जाने के बाद ऐसी उम्मीद है कि लालू प्रसाद बुधवार (9 मई) की शाम को फ्लाइट से पटना पहुंच जाएंगे।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2KMuwKg