दो कमरों से शुरु कर खड़ी कर दी 20 अरब डॉलर की कंपनी, जानें वॉलमार्ट से मेगा डील करने वाली फ्लिपकार्ट की पूरी कहानी

भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट की करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी खुदरा सेक्टर की दुनिया की सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने खरीद ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी रखने वाली जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन ने इस डील की पुष्टि की है।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2rtvqDy