फर्जी नकली डिग्री झोला छाप 14 डॉक्टर पुलिस के गिरफ्त में

हजारीबाग, हजारीबाग के विभिन्न इलाकों से 14 फर्जी डाक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छापे मारे गए और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें एक महिला भी है। गिरफ्तार किए गए लोग मेडिकल डिग्री के बिना डाक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो दुकान मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले में आगे जांच का आदेश दिया गया है।

The post फर्जी नकली डिग्री झोला छाप 14 डॉक्टर पुलिस के गिरफ्त में appeared first on News85.in.



from News85.in https://ift.tt/2xrXbli