जंघई टिकट दलाली: RPF प्रभारी ने दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क जंघई।
जंघई/इलाहाबाद/जौनपुर। जंघई जं रेलवे स्टेशन पर चल रही टिकट दलाली रूकने का नाम नहीं ले रही है, कारण स्थानीय प्रशासन की उदासीनता ही कही जाएगी। जबकि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों सहित डीआर एम लखनऊ, रेल मंत्री भारत सरकार, पीयूष गोयल और पीएम ओ कार्यालय तक की गई है पर इस भ्रष्टतंत्र से उम्मीद रखना भी गलत साबित हो रहा है।जिसको देखते हुए आगामी रविवार 15 अप्रैल को मंगला तिवारी व रोहित तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों का एक जत्था आरपीएफ प्रभारी जंघई रोहतास कुमार को एक ज्ञापन सौंपेगा जिसमें टिकट दलाली को रोकने व कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। बता दें कि यदि यह ज्ञापन देने के बाद भी रेलवे प्रशासन नहीं चेता तो जल्द ही हमारा एक प्रतिनिधी मंडल इस प्रकरण की शिकायत लेकर रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा से मुलाकात करेगा और इस टिकट दलाली को बढ़ावा देने वाले विभागीय अधिरकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।स्थानीय लोगों ने रविवार को दिए जाने वाले ज्ञापन में सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में जंघई स्टेशन पहुंच कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


अभी मैं छुट्टी पर हूं आप आगामी रविवार 15 अप्रैल को मुझसे मिलिए हम हर सम्भव आपकी मदद करेंगे- 
रोहतास कुमार, आरपीएफ प्रभारी जंघई