
इस संबंध में कटनी जिले के भाजपा नेता पद्मेश गौतम ने भारत सरकार को इस घोटाले की शिकायत की थी।जिसके बाद भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पत्र क्र.104/32/2017-AVB-1/A(PT.1) दिनांक 28/02/2018 के द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए थे।
उसके बाद शिकायतकर्ता पद्मेश गौतम ने मुख्यसचिव को पत्र लिखकर अपर कलेक्टर सुनंदा पंचभाई को कटनी जिले से हटाकर जांच करने की मांग की थी। मध्यप्रदेश शासन ने आज कटनी अपर कलेक्टर श्रीमती सुनंदा पंचभाई को कटनी से हटाकर भोपाल पदस्थ कर दिया है। बताया गया है की भूअर्जन घोटाले की जाँच शुरू हो गयी है. दोषी पाए जाने पर श्रीमती सुनंदा पंचभाई के खिलाफ विभागीय करवाई भी होगी।
Social Plugin