
शुक्रवार सुबह अंजाम दी गई इस कार्रवाई में पुलिस चंद्रावत के घर, पेट्रोल पंप सहित अन्य ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। लोकायुक्त सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति नजर आ रही है। छापे में चंद्रावत द्वारा कई स्थानों पर प्रॉपर्टी में निवेश करने के दस्तावेज भी मिले है।
कार्रवाई के दौरान रतलाम के जावरा में वेयर हाउस और तेल के कारोबार संबंधी दस्तावेेज भी सामने आए है। सूत्रों का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति के आंकड़ों का खुलास करना फिलहाल संभव नहीं है। दस्तावेजों की जांच के बाद ही काली कमाई का सहीं आंकड़ा सामने आएगा।
बगैर अनुमति विदेश यात्रा की थी
पूर्व मंत्री स्व. महेंद्रसिंह कालूखेड़ा के भतीजे पराक्रम सिंह एक बार बिना सरकारी अनुमति के स्विट्जरलैंड और फ्रांस की यात्रा भी कर चुके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र गुप्ता ने शपथ पत्र देकर चंद्रावत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी।
जिला आबकारी अधिकारी धार के यहाँ लोकायुक्त का छापा, करोड़ो की सम्पत्ति जब्त @ChouhanShivraj pic.twitter.com/WzdTDAlxd7— Anand Rai (@anandrai177) April 27, 2018
Social Plugin