-- आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर पालिका पुवायां में हुए घोटालो की थी जिलाधिकारी से शिकायत
सानू सिंह चौहान शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुवायां में एक आरटीआई कार्यकर्ता को जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां नगर पालिका के चेयरमैन व उनके अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुलते देख बौखलाए नगर पालिका पालिका परिषद के चेयरमैन ने अज्ञात लोगों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता को जान माल की धमकी दी है। दरअसल पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में बताया है कि उन्होंने पुवायां नगर पालिका के चेयरमैन संजय गुप्ता और अवर अभियंता संजीव दीक्षित व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल द्वारा पुवायां नगर पालिका में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी व उनके उच्चाधिकारियों से की थी। जिस पर कोई कार्यवाही ना होने पर मनीष ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का सहारा लिया। जहां उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर पालिका अधिनियम के तहत 15 दिन के अंदर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश पर मनीष अवस्थी ने नगर पालिका चेयरमैन संजय गुप्ता पूर्व अवर अभियंता संजीव दीक्षित और अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल द्वारा नगर पालिका परिषद में खरीदे किये गए घोटालों की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिसकी जांच एसडीएम पुवाया द्वारा की जा रही है। इसी बात से नाराज होकर नगर पालिका के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अज्ञात लोगों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता मनीष अवस्थी को जान से मार देने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत आर के आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस महानिदेशक से की है। साभार अंकित जौहर।
Social Plugin