काले हिरण केस में सलमान खान दोषी करार, 2 बजे आ सकता है फैसला


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
लखनऊ/जोधपुर। 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इस मामले में कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है। सलमान खान को जज देव कुमार खत्री ने दो साल की सजा सुनायी है। जबकि अन्य आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू व सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। फिलहाल सजा पर सुनवाई चल रही है। थोड़ी ही देर में उनकी सजा पर फैसला सुना दिया जाएगा। सलमान खान को छह साल की सजा हो सकती है, हालांकि उनके वकील फिलहाल कम से कम सजा पर बहस कर रहे हैं। सजा के बाद सलमान को सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा। 28 मार्च को इस मामले में आखिरी सुनवाई हुई थी. इसके बाद मुख्य न्यायधीश देव कुमार खत्री ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सन् 1998 में उन पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था। यदि उन पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें अधिकतम छह साल की सजा हो सकती है। सलमान के अलावा उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस मामले में आरोपी हैं।