कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद) उतरांव थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में बुधवार को लगभग नौ बजे के करीब रात अज्ञात लोगों ने एक ब्यक्ति पर चाकू घोप कर जान लेवा हमला कर घायलावस्था में छोड़कर भाग निकले ।युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । उसे आनन फानन में एसआरएन अस्पताल लाया गया जिसमें इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। उतरांव के छबिलहा गांव निवासी मूलचन्द्र पाल 26पुत्र प्यारेलाल अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था । कि जैसे ही उतरांव थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास पहुचा की अज्ञात बदमासो ने चाकुओ से हमला कर दिया। जिससे बाइक चालक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । तबतक घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी सूचना पर सौ नम्बर पुलिस भी मौके पर पहुच के घायल ब्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया। जहाँ देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया ।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक के भाई मूलचन्द्र पुत्र प्यारे पाल की तहरीर पर पुलिस ने दो नाम जद एक अज्ञात जान से मारने की धमकी मार पीट, हत्या का मुकदमा लिखा गया । मौत का कारण पुरानी रंजिस बताया जा रहा है।कई वर्षों से दोनों के बीच जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था।वही मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा था । तथा वह ट्रक पर कंडक्टर का काम करता था। मृतक की शादी नही हुई थी। पिता किसानी का काम करता है। इस घटना से मा रामराजी का रोरो के बुरा हाल हो गया है। इस मामले में जब थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा हत्या का कारण अभी पता नही चल सका है ,न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है इस मामले की जांच की जा रही है।
Social Plugin