भोजपुर में आधा दर्जन ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट, विरोध करने पर हत्या


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क, ( सोनू मिश्रा )
भोजपुर जिले में आए दिन लूटपाट की घटना और अपराधिक घटनाओं ने पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. ताजा घटना बडहरा थाना क्षेत्र के बाबुरा मोर की है, जहां पर कल देर रात 5 से 6 की संख्या में अपराधियों ने लगभग आधा दर्जन ट्रक चालकों को पहले तो बंधक बनाकर लूटा और उसके बाद एक चालक जो विरोध कर रहा था उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.घायल चालकों को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही मृत चालक का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है यह सभी ट्रक चालक गोपालगंज से बालू लेने के लिए आए हुए थे और उसी दौरान इनके साथ यह घटना घटी.

अब सवाल यह उठता है कि बालू घाट के पास पुलिस की तैनाती रहती है फिर भी इस तरह की घटना हो रही है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. मृतक ड्राईवर राज किशोर जहानाबाद जिले के बरबट्टा गांव का निवासी है